मिर्ज़ापुर
भगत सिंह पार्क सहित छह स्थानों पर निर्माण कार्यों का लोकार्पण

मीरजापुर। नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने नगर के छह स्थानों पर विभिन्न निर्माण कार्यों का पूजन-अर्चन कर लोकार्पण किया। घुरहूपट्टी क्षेत्र में स्थित भगत सिंह पार्क का जीर्णोद्धार किया गया है, जिसमें पाथवे, बाउंड्री वॉल, स्टील रेलिंग समेत कई सौंदर्यीकरण कार्य शामिल हैं।
पार्क में पौधारोपण भी किया गया और शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित की गई। पार्क अब स्थानीय नागरिकों के टहलने और समय बिताने के लिए एक बेहतर स्थल बन गया है। इसके अलावा मकरी खो क्षेत्र के तीन स्थानों पर नाली की मरम्मत एवं उसे कवर करने का कार्य किया गया है।
बसनही बाजार में सीसी सड़क और नाली का निर्माण हुआ है, वहीं शिवपुर वार्ड में नाली कवर और इंटरलॉकिंग का कार्य पूरा किया गया है।
नगर के अन्य क्षेत्रों में भी सीसी सड़क, इंटरलॉकिंग और नाली कवर के निर्माण कार्य कराए गए हैं। फतहा घाट के पास बैठने की सुविधा के लिए इंटरलॉकिंग का कार्य भी संपन्न हुआ है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में नगर का विकास तेज़ी से हो रहा है और कई परियोजनाओं को गति दी जा रही है। लोकार्पण के दौरान सभासद अलंकार जायसवाल, बाबा यादव, शरद सरोज, शशिधर साहू, नीरज गुप्ता, कविता सिंह राजपूत, डॉली अग्रहरि, शिखा अग्रहरि, दिनेश तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।