वाराणसी
संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल में सीबीएसई टेबल टेनिस क्लस्टर-V का सफल समापन
जे.बी. एकेडमी अयोध्या ओवरऑल विजेता
वाराणसी। संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल, कोइराजपुर में तीन दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर-V टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2025 का भव्य समापन 30 जुलाई को हुआ। पूर्वांचल समेत विभिन्न अंचलों से आई टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया और खेल भावना का परिचय दिया।

समापन अवसर पर विद्यालय परिसर उत्सव में बदला नजर आया। विजेता खिलाड़ियों का जोश, छात्र-छात्राओं की तालियां और रंगारंग प्रस्तुतियों ने माहौल को उल्लास से भर दिया। प्रतियोगिता के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह हुआ, जहां खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
इस प्रतियोगिता में जे.बी. एकेडमी अयोध्या ने ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की। इंडिविजुअल और टीम इवेंट्स में सनबीम स्कूल, वाई.एम.सी.ए. प्रयागराज, सी.एच.एस. वाराणसी जैसी टीमों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. नीलम सिंह ने सभी प्रतिभागियों, कोच, तकनीकी सहयोगियों और आयोजन समिति का आभार जताते हुए कहा कि इस आयोजन ने छात्रों के नेतृत्व, अनुशासन और टीम भावना को मजबूत किया है।
