मिर्ज़ापुर
गूगल पे फ्रॉड में मीरजापुर पुलिस ने दिलाई राहत, 60 हजार रुपये पीड़िता के खाते में लौटाए
मीरजापुर। थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र अंतर्गत साइबर क्राइम से जुड़ा एक अहम मामला सफलतापूर्वक सुलझाया गया है। आचमन होटल लालडिग्गी की निवासी माधुरी देवी, पत्नी गौरी शंकर जायसवाल द्वारा 27 मार्च 2025 को NCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि गूगल पे के माध्यम से उनके बैंक खाते से 60,000 रुपए की धोखाधड़ीपूर्वक निकासी कर ली गई थी।
इस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेंन बर्मा के निर्देशन में और नगर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में कोतवाली कटरा पुलिस टीम ने त्वरित जांच शुरू की। साइबर सेल की तकनीकी सहायता से खाते से निकाले गए 60,000 रूपए की राशि को होल्ड कराया गया और तत्पश्चात वह पूरी धनराशि पीड़िता के बैंक खाते में वापस जमा कराई गई।
राशि प्राप्त होने के उपरांत माधुरी देवी स्वयं थाने पर पहुंचीं और मीरजापुर पुलिस तथा साइबर सेल टीम के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने इस कार्य के लिए पुलिस की तत्परता और तकनीकी दक्षता की सराहना की।
