मिर्ज़ापुर
भूतपूर्व सैनिकों के लिए तनाव मुक्त जीवन पर विशेष कार्यशाला आयोजित
मीरजापुर। ब्रह्माकुमारीज मीरजापुर एवं ECHS के संयुक्त तत्वावधान में भूतपूर्व सैनिकों के लिए एक विशेष कार्यक्रम “तनाव मुक्त जीवन – सदा खुश रहने की कला” का आयोजन किया गया।
यह आयोजन भारत सरकार के सुरक्षा प्रभाग और ब्रह्माकुमारीज के बीच हुए अनुबंध के तहत किया गया, जिसका उद्देश्य सैनिकों के मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाना है। बताया गया कि इस प्रकार की कार्यशालाएं प्रतिमाह आयोजित की जाएंगी।
कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय मीरजापुर से OIC श्यामवर की उपस्थिति रही। ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके बिन्दु दीदी ने मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला और राजयोग ध्यान के माध्यम से तनावमुक्त जीवन जीने की विधियां बताईं। बीके राजकन्या दीदी ने संस्था द्वारा वैश्विक स्तर पर किए जा रहे आध्यात्मिक और सकारात्मक कार्यों की जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन बीके महिमा दीदी ने किया। उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों को रक्षा सूत्र बांधा गया और उन्हें संस्था की ओर से आध्यात्मिक पत्रिका भी भेंट की गई। कार्यशाला का उद्देश्य सैनिकों के जीवन में शांति, सकारात्मकता और स्थिरता लाना रहा, जिसे प्रतिभागियों ने सराहा।
