मिर्ज़ापुर
भाजपा नेता मनोज जायसवाल अखाड़े के वार्षिकोत्सव में हुए शामिल
मीरजापुर। नाग पंचमी के अवसर पर बसनही बाजार स्थित किशुन प्रसाद गली में आयोजित बाबू किशुन प्रसाद प्राचीन अखाड़े के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भाजपा नेता मनोज जायसवाल शामिल हुए। उन्होंने पारंपरिक जोड़ी दंगल का शुभारंभ करते हुए कहा कि अखाड़ा हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। इस मिट्टी से निकले पहलवानों ने देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक जिम से जो ताकत मिलती है, वो यहां के पहलवानों की मेहनत और अभ्यास के सामने कुछ भी नहीं है। यह देखकर गर्व होता है कि आज भी इस परंपरा को जीवंत रखा गया है।
इससे आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा और दिशा दोनों मिलेगी। उन्होंने अखाड़ा समिति और उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य लोग, पहलवान और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाया।
