वाराणसी
फर्जी पत्रकार बन व्यापारी से मांगी रंगदारी, मुकदमा दर्ज

वाराणसी। एक स्थानीय यूट्यूब चैनल पर भ्रामक खबरें चलाकर दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में राजातालाब पुलिस ने तथाकथित पत्रकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन कार्यालय से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, यह मामला थाना राजातालाब क्षेत्र के प्रतिष्ठित आभूषण व्यवसायी पंकज सेठ की शिकायत पर दर्ज किया गया।
पीड़ित व्यवसायी रानी बाजार स्थित अंशिका अलंकार मंदिर नामक प्रतिष्ठान का संचालन करते हैं। उन्होंने बताया कि 4 जुलाई 2025 को दोपहर 11:54 बजे एक व्यक्ति, जिसने खुद को यूट्यूब चैनल “वाराणसी की आवाज़” का पत्रकार बताया, उनके प्रतिष्ठान के बाहर बिना अनुमति वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगा। इसके बाद उसने उनके ड्राइवर को बुलाकर दो लाख रुपये की मांग की और गंभीर धमकी दी कि अगर रकम नहीं दी गई तो फर्जी मुकदमे दर्ज करवा कर प्रतिष्ठान को सील करा देगा।
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है और पुलिस डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर मामले की गहन विवेचना कर रही है। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी द्वारा पूर्व में भी झूठे और भ्रामक वीडियो चैनल पर अपलोड कर उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई थी।
पुलिस ने आईपीसी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और विधिक कार्रवाई जारी है। सोशल मीडिया सेल और तकनीकी टीम मामले की निगरानी कर रही हैं।