गाजीपुर
डीएम और एसपी ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
गाजीपुर। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा रविवार को समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा०) परीक्षा 2023 को निष्पक्ष, सुचितापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु विभिन्न परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

अधिकारियों ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महुआबाग, आर्यन पब्लिक स्कूल जंगीपुर, शहीद स्मारक इंटर कॉलेज नंदगंज तथा लूर्दस कॉन्वेंट गर्ल्स स्कूल समेत प्रमुख परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। परीक्षा संचालन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कंट्रोल रूम एवं सीसीटीवी कैमरों की भी गहन जांच की गई।

निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए, ताकि परीक्षा प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए और व्यवस्था पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त बनी रहे। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, उप जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।

