वाराणसी
शासी निकाय की बैठक में कई करोड़ के प्रस्तावों का डीएम ने किया अनुमोदन

वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) वाराणसी की शासी निकाय की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अल्प विकसित मलिन बस्ती योजना के तहत जनप्रतिनिधियों की ओर से भेजे गए कुल 26.19 करोड़ रुपये के प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए, जिन्हें डीएम ने अनुमोदित कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी जनप्रतिनिधियों को इसकी जानकारी तत्काल उपलब्ध कराई जाए।
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों में से सत्यापन के लिए लंबित 25 हजार आवेदनों का शीघ्र सत्यापन कराने की जिम्मेदारी एसडीएम सदर और जोनल अधिकारियों को सौंपी गई।
दीनदयाल जन आजीविका योजना के तहत स्वरोजगार हेतु बैंकों में लंबित 66 आवेदनों को तत्काल स्वीकृत कर वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को दिए।
वहीं, योजना के अंतर्गत लेबर चौक के निर्माण को लेकर पीओ डूडा ने अवगत कराया कि दीनदयाल हॉस्पिटल के बगल में प्रस्तावित स्थल को चिह्नित कर डीपीआर बनाकर शासन को भेजा जा चुका है। इस पर जिलाधिकारी ने शहर में अन्य उपयुक्त स्थानों को भी चिह्नित करने के निर्देश श्रमायुक्त को दिए।