मिर्ज़ापुर
मिर्जापुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की बैठक सम्पन्न, संगठन विस्तार पर हुई चर्चा
मिर्जापुर के रामनगर सीकरी में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की पहाड़ी ब्लॉक इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष शिवम सिंह ने की, जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष इंस्पेक्टर सिंह उर्फ शिवम द्वारा किया गया। बैठक का उद्देश्य संगठन को और अधिक मजबूत करना और समाज की समस्याओं के समाधान पर चर्चा करना रहा।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष शिवम सिंह ने कहा कि करणी सेना देशभर में अन्याय के खिलाफ न्याय दिलाने का कार्य कर रही है।
नगर अध्यक्ष युवराज सिंह ने कहा कि अब समय की मांग है कि राजपूत समाज एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करे, क्योंकि यदि अब भी समाज नहीं जागा तो भविष्य चुनौतीपूर्ण हो सकता है।इंस्पेक्टर सिंह शिवम ने अपने संबोधन में कहा कि जब राजपूत समाज जागरूक हो जाएगा, तब पुनः देश में उसका प्रभाव स्थापित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह लड़ाई सिर्फ अधिकार की नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य की है।
जिला सचिव संदीप कुमार सिंह ने कहा कि करणी सेना हर अन्याय के खिलाफ मजबूती से खड़ी हो रही है और लोगों की मदद के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।पूर्वांचल सचिव अभिषेक सिंह धवल ने कहा कि यदि समाज के किसी व्यक्ति पर अत्याचार होता है, तो पूरा संगठन उसके साथ खड़ा रहेगा। यह संघर्ष अब थमने वाला नहीं है।
संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह गहरवार ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग करणी सेना से जुड़ रहे हैं, और यह विश्वास है कि आने वाले समय में यह संगठन देश का एक बड़ा संगठन बनकर उभरेगा।
उन्होंने बताया कि आज की बैठक में भी 50 नए सदस्यों ने संगठन की सदस्यता ली है।बैठक में दिव्यांशु सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, विनीत सिंह, पुष्कर सिंह, उपेंद्र नारायण सिंह, अमित सिंह, अमित कुमार सिंह, युवराज सिंह, संदीप सिंह, इंस्पेक्टर सिंह शिवम और अभिषेक सिंह धवल सहित कई पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे।
