Connect with us

चन्दौली

बापू बालिका इंटर कॉलेज: बेटियों के उज्ज्वल भविष्य का सपना बन रहा साकार

Published

on

CCTV निगरानी से लेकर फ्री कंप्यूटर-ट्रेनिंग तक, कॉलेज बना रोल मॉडल

गरीब छात्राओं के लिए विशेष सहयोग

चंदौली। डीडीयू नगर तारा जीवनपुर बापू बालिका इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजेश सिंह ने यह बताया कि मेरे विद्यालय की आधारशिला सन 1990 में स्वर्गीय मारकंडेय सिंह के द्वारा रखी गई थी। मारकंडेय सिंह का सपना यही था कि हम अपने जीवनकाल में एक शिक्षा का मंदिर खोलकर अपने गांव के साथ-साथ समस्त आसपास के क्षेत्रवासियों की सेवा कर सकें और उनके बच्चे एवं बच्चियों का भविष्य संवारकर उन सभी को समाज की मुख्य धारा से जोड़ सकें, जो कि आज पूरी तरह से साकार होता हुआ दिख रहा है।

इसी के साथ प्रबंधक राजेश सिंह ने बताया कि मेरे विद्यालय में योग्य शिक्षकों द्वारा अध्यापन कार्य किया जाता है और पूरे कैंपस में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में पठन-पाठन की संपूर्ण व्यवस्था है। खेलकूद की उत्तम व्यवस्था है। सत्र समापन होने पर कुशल कार्य करने वाली छात्राओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है एवं सफल छात्राओं को सम्मानित करने की पूर्ण व्यवस्था रहती है।

Advertisement

सभी कक्षाओं में बैठने की समुचित व्यवस्था है। यदि कोई छात्रा किसी विषय में या पूरी पढ़ाई में कमजोर है, तो उनके लिए अलग से पढ़ाई कराने हेतु विशेष अध्यापक की व्यवस्था की गई है। किसी भी विद्यार्थी को घर से कॉलेज तक जाने के दौरान रास्ते की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी विद्यालय की होती है।

मंथली टेस्ट के माध्यम से समय-समय पर छात्राओं के बौद्धिक विकास की जांच की जाती है। कंप्यूटर एवं सिलाई की निःशुल्क व्यवस्था है। पास होने पर सरकार द्वारा अन्य प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था है। छात्रवृत्ति की व्यवस्था है एवं आर्थिक रूप से गरीब व असहाय छात्र-छात्राओं का विशेष रूप से सहयोग करने की व्यवस्था की गई है।

इसी के साथ पूरा विद्यालय परिसर हरा-भरा, फलदार व फूलदार पेड़ों से सजाया गया है, जो कि वास्तव में देखने लायक होता है। हमारी सोच यही रहती है कि हमारे विद्यालय का कोई भी विद्यार्थी पढ़-लिखकर समाज में जाकर ऊंचा मुकाम हासिल करे, जैसे – कोई नामी डॉक्टर, बड़ा इंजीनियर, सेना का बड़ा अधिकारी, IAS, PCS, वैज्ञानिक बनकर सबसे पहले अपने परिवार, माता-पिता, अपने गांव, शहर, जिले तथा पूरे प्रदेश का नाम रोशन करे और फिर मेरे विद्यालय का नाम भी रोशन करे। यही मेरे जीवन का लक्ष्य है। वैसे एडमिशन के लिए मेरे विद्यालय में 9450881721 पर संपर्क करें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page