गाजीपुर
रोपाई के सीजन में बिजली संकट, मरदह सब स्टेशन पर किसानों का प्रदर्शन

गाजीपुर। जिले के मरदह बिजली सब स्टेशन पर किसानों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप था कि मरदह सब स्टेशन से शाहिद फीडर के अंतर्गत आने वाले 10 से 15 गांवों में बिजली की आपूर्ति बेहद खराब है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली पांच मिनट से ज्यादा नहीं रहती और जब जेई को फोन किया जाता है तो जवाब मिलता है कि ओवरलोड की समस्या है।
रोपाई के सीजन में किसानों की परेशानी बढ़ गई है। एक बीघा खेत में पानी लगाने के लिए तीन से चार दिन तक मोटर चलानी पड़ रही है, लेकिन बिजली न होने से रोपाई रुक गई है। किसानों का कहना था कि बिजली विभाग के कर्मचारी सरकार को बदनाम कर रहे हैं। कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा कि इतनी बुरी दशा तो सपा सरकार में भी नहीं थी।
किसानों ने चेतावनी दी कि अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समय रहते ध्यान नहीं दिया तो आने वाले चुनावों में इसका असर देखने को मिलेगा। किसानों का कहना है कि ऊर्जा मंत्री इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे और यही हाल जिले के लगभग हर विद्युत सब स्टेशन का है।
इस धरना प्रदर्शन में जिला पंचायत सदस्य शैलेश यादव, भीम आर्मी के भाईचारा के जिला अध्यक्ष विनय कुमार, संतोष चौबे सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे। सभी ने मिलकर मांग की कि जल्द से जल्द इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाए ताकि किसान बिना बाधा के रोपाई कर सकें।