गाजीपुर
मुहम्मदाबाद पुलिस ने युसुफपुर रेलवे क्रासिंग पर हिस्ट्रीशीटर को दबोचा

गाजीपुर। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुहम्मदाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने युसुफपुर रेलवे स्टेशन के आगे रेलवे क्रासिंग के पास चेकिंग के दौरान हिस्ट्रीशीटर मो. सलीम शाह को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक देसी पिस्तौल .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
गिरफ्तार अभियुक्त मो. सलीम शाह (45 वर्ष) पुत्र स्व. बदरूद्दीन शाह, निवासी मंगल बाजार वार्ड नंबर 12 युसुफपुर कस्बा, थाना मुहम्मदाबाद, गाजीपुर का रहने वाला है। उसके खिलाफ थाना मुहम्मदाबाद में आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उसके ऊपर गाजीपुर, मऊ और बाराबंकी में धोखाधड़ी, जालसाजी, गैंगस्टर एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर और उप निरीक्षक हरीश चन्द्र सिंह अपनी टीम के साथ शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान में यह गिरफ्तारी बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।