गाजीपुर
बहरियाबाद में लिंक मार्ग और सीसी रोड बनने से ग्रामीणों में खुशी की लहर

बहरियाबाद (गाजीपुर)। ग्राम सभा आराजी कस्बा स्वाद के ग्राम प्रधान शहनाज बेगम और प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल खालिक उर्फ गुड्डू के अथक प्रयास से विकास कार्यों की बयार बह रही है। उन्होंने बताया कि ग्राम सभा के अधूरे कार्यों को तीव्र गति से पूरा किया जा रहा है। इन्हीं कार्यों में बहरियाबाद स्थित कर्बला नगर का लिंक मार्ग भी शामिल है, जिसका निर्माण पिछले तीस वर्षों से लंबित था। पूर्व के कई ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के कार्यकाल में इस लिंक मार्ग पर केवल मिट्टी डाल दी जाती थी, जिससे बरसात के दिनों में कीचड़ और फिसलन से राहगीरों का निकलना मुश्किल हो जाता था।
लेकिन वर्तमान ग्राम प्रधान शहनाज बेगम और प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल खालिक उर्फ गुड्डू के प्रयासों से अब इस लिंक मार्ग पर खड़ंजा लग गया है। इस कार्य से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। यह लिंक मार्ग पुरानी पोस्ट ऑफिस से शुरू होकर हाजी हैदर अली के मकान तक जाता है, जिसकी लंबाई लगभग 300 मीटर है। इस मार्ग पर उत्तर मोहल्ला का कर्बला स्थित है। लिंक मार्ग बन जाने से मातृ शिशु कल्याण उप-केंद्र, आयुष्मान आरोग्य उप-केंद्र, शीतला जी का मंदिर, राजकीय पशु चिकित्सालय, ग्राम पंचायत सचिवालय और विद्युत उप-केंद्र पर आने-जाने में आसानी होगी।
ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और प्रधान प्रतिनिधि के कार्यों की सराहना की है। लिंक मार्ग के निर्माण से उत्तर और दक्षिण मोहल्ला के साथ-साथ दर्जनभर गांवों के लोगों को भी सुविधा होगी। चूंकि इस लिंक मार्ग पर अधिक आबादी है, इसलिए लोगों को रोजगार के लिए भी मुख्य सड़क पर नहीं जाना पड़ेगा। इस लिंक मार्ग का शुभारंभ प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल खालिक उर्फ गुड्डू ने किया और अब यह पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो गया है।
बहरुल उलूम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के प्रबंध निदेशक अब्दुल वाजिद अंसारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि सादात प्रथम के जिला पंचायत सदस्य रामकिशुन सोनकर द्वारा 300 मीटर लंबा सीसी रोड और यह लिंक मार्ग बनवाना अत्यंत आवश्यक था। खड़ंजा लग जाने से छात्रों और पशुपालकों को राजकीय पशु चिकित्सा केंद्र तथा विद्युत उप-केंद्र सहित कई स्कूलों तक आने-जाने में सहूलियत हुई है।
पूर्व ग्राम प्रधान डॉक्टर निसार अहमद ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह लिंक मार्ग बेहद खराब हो गया था। अब इसके बन जाने से उत्तर और दक्षिण मोहल्ला के लोगों को काफी राहत मिली है। सुभाष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रबंधक अजय सहाय ने भी ग्राम प्रधान शहनाज बेगम और प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल खालिक उर्फ गुड्डू के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस लिंक मार्ग के निर्माण से कीचड़ युक्त रास्ते से मुक्ति मिल गई है।
सादात उत्तरी मंडल के भाजपा उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी दानिश वरा ने बताया कि तीस वर्षों से इस लिंक मार्ग की दशा खराब थी, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब दर्जनभर गांवों के नागरिकों का आवागमन आसान हो गया है।
बहरियाबाद के पूर्व पोस्ट मास्टर बाबू सुदर्शन सिंह ने कहा कि बारिश के दिनों में इस मार्ग से गुजरना मुश्किल हो जाता था। लोग रास्ता बदलकर मुख्य मार्ग से आते-जाते थे। लेकिन ग्राम प्रधान और प्रधान प्रतिनिधि के सतत प्रयास से यह मार्ग बन सका, जो विकास कार्यों में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इससे शीतला जी का मंदिर, आयुष्मान आरोग्य उप-केंद्र, ग्राम पंचायत सचिवालय और मातृ शिशु कल्याण उप-केंद्र बहरियाबाद पहुंचना आसान हो गया है।
इसके अलावा नजीर अहमद, मोहम्मद मुस्तफा, अफसर इमाम, अनवर हसन, मोहम्मद अली, शौकत अली, सुहेलवरा, अब्दुल्ला वरा, इलियास, श्रवण कुमार, देवी शरण, फारूक, दिनेश गुप्ता, दिनेश बनवासी, चंदा गुप्ता, संजय गौड़, हाजी हैदर अली, मुन्ना पांडे और प्रमोद गुप्ता ने लिंक मार्ग के बन जाने पर वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि को शुभकामनाएं दी हैं।