Connect with us

गाजीपुर

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना : आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

Published

on

गाजीपुर। पारम्परिक कारीगरों के लिए बड़ी राहत की खबर है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है।

उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य ने बताया कि बढ़ई, नाई, लोहार, टोकरी बुनकर एवं राजमिस्त्री जैसे विभिन्न ट्रेडों के कारीगर अब 10 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले यह तिथि 20 जुलाई निर्धारित थी। आवेदन https://diupmsme-upsdc-gov.in एवं https://msme.up.gov.in वेबसाइट पर किए जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत बैंक से ऋण लेने की भी सुविधा उपलब्ध है।

हालांकि, पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्ति स्वयं अथवा पति/पत्नी इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे। अधिक जानकारी के लिए कारीगर जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र गाजीपुर में संपर्क कर सकते हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa