वाराणसी
कांग्रेस मंडल बैठक संपन्न, खड़गे का जन्मदिन मनाकर दिया एकजुटता का संदेश

वाराणसी। वाराणसी महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत कैंट विधानसभा के नजीर बनारसी मंडल की बैठक रामपुरा स्थित रामेश्वरी गोयल बालिका विद्यालय में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री रुस्तम सैटिन को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई।
कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने केक काटकर पार्टी में एकजुटता और मजबूत संगठन का संदेश दिया। बैठक में महानगर कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कमेटी, मंडल कमेटी और बूथ कमेटी को मजबूत करने का संकल्प दोहराया गया।
बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने की और संयोजन महानगर महासचिव प्रमोद वर्मा ने किया। इस अवसर पर गणेश शंकर पांडे, दिग्विजय सिंह, वकील अंसारी, अरुण कुमार सोनी, अतुल मालवीय, मुनाजिर हुसैन, उमेश द्विवेदी, खालिद सिद्दीकी, अफसर खां, मनु वर्मा, सदानन्द तिवारी, आशिष शर्मा, गुरु प्रसाद यादव, बबलू शुक्ला, विपिन पाल, विकास पांडेय, संजय यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में बूथ स्तर तक कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा हुई और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।