चन्दौली
राजगीर मिस्त्री की मौत के बाद भी बंद नहीं हुआ जानलेवा कुआं

खुला कुआं में तीन लोग गिर चुके हैं, इसके बाद भी ग्राम सभा और पुलिस अनजान
सकलडीहा (चंदौली)। ईटवा गांव के शराब ठेका के समीप बीते गुरुवार को खुले कुएं में गिरकर सकलडीहा कस्बा निवासी 58 वर्षीय दया राजभर (राजगीर मिस्त्री) की मौत हो गई। घटना के चार दिन बाद भी कुएं को ढंकने का इंतजाम नहीं किया गया है, जिसके कारण पुनः दुर्घटना का डर बना हुआ है। इसके बाद भी ग्राम सभा और पुलिस प्रशासन के अधिकारी अनजान बने हुए हैं। जबकि सुबह-शाम ठेका के समीप शराब पीने वालों की भीड़ रहती है और धूप से बचने के लिये कुएं की जगत पर लोग आराम करते हैं।
ईटवा गांव में श्रीपत ब्रह्म बाबा मंदिर मार्ग और सकलडीहा-कमालपुर मार्ग शराब ठेका के समीप दो खुले कुएं मौत को दावत दे रहे हैं। बीते गुरुवार को सकलडीहा कस्बा के एक राजगीर मिस्त्री की नींद लगने पर कुएं में गिरकर मौत हो गई थी। इसके पूर्व ईटवा गांव के एक युवक और सकलडीहा कस्बा के एक दुकानदार भी गिर चुके हैं। खुला कुआं आये दिन दुर्घटना को दावत दे रहा है। इसके बाद भी ग्राम पंचायत के अधिकारी और कोतवाली पुलिस खुले कुएं को बंद कराने को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि अभी एक-दो मौत होने का इंतजार कर रहे हैं। भाकपा माले नेता शशिकांत सिंह, श्रवण कुशवाहा, सपा नेता अशोक चौहान, सिंटू यादव, व्यापारी नेता दिलीप गुप्ता, केके सोनी, मनोज जायसवाल ने जिला प्रशासन से खुले कुएं पर लोहे की जाली लगाकर सुरक्षा की मांग उठाई है।
पीएम रिपोर्ट नहीं मिलने से परिजन परेशान
बीते गुरुवार को कुएं में गिरकर सकलडीहा कस्बा के राजगीर मिस्त्री की मौत हो गई थी। घटना के बाद कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर की पहल पर देर रात तक पीएम की कार्रवाई पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। चार दिन बाद भी पीएम रिपोर्ट की प्रति के लिये परिजन कोतवाली पुलिस के चक्कर काट रहे हैं।