Connect with us

मऊ

विद्युत बिल समाधान शिविर को जनता का जबरदस्त समर्थन

Published

on

अब 21-22 जुलाई तक फिर से लगेगा कैंप

जनता की बिजली से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए चलाया गया मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर 17, 18 और 19 जुलाई को संपन्न हो गया। इसे जनता से मिले उत्साहजनक समर्थन को देखते हुए अब शिविर की अवधि बढ़ाकर 21 और 22 जुलाई कर दी गई है।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के निर्देशों के तहत 19 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत वितरण खंड, कोपागंज मऊ में यह सेवा महाअभियान आयोजित किया गया था। कैंप में कुल 139 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें बिल संशोधन के 95, मीटर बदलवाने के 17, लोड बढ़वाने के 27, टैगिंग का 1 और अन्य प्रकार के 7 आवेदन शामिल रहे।

इनमें से 86 आवेदनों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि शेष आवेदनों की जांच के लिए एसआईआर रिपोर्ट भरकर संबंधित अधिकारियों को भेजा गया है।शिविर के दौरान 3.50 लाख रुपये की राजस्व वसूली भी हुई। कैंप का निरीक्षण डिस्कॉम नोडल दीपांकर ने किया और कैंप की प्रगति पर संतोष जताया।

इस मौके पर सभी एसडीओ और विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।अधिशासी अभियंता ने बताया कि उपभोक्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए कैंप को अब सोमवार और मंगलवार को भी आयोजित किया जाएगा। साथ ही अधिक से अधिक लोगों से अपने बिजली बिलों का समाधान करवाकर समय से भुगतान करने की अपील की गई है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa