Connect with us

अपराध

पत्नी ने देवर संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

Published

on

दिल्ली के द्वारका जिले के उत्तम नगर से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपने चचेरे देवर की स्मार्टनेस पर इस कदर फिसल गई कि उसने अपने पति को ही ठिकाने लगा दिया। मृतक की पहचान 35 वर्षीय करण देव के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी सुष्मिता और 6 साल के बेटे के साथ ओम विहार फेस-1 में रहता था।

पुलिस जांच में सामने आया कि सुष्मिता का अपने देवर राहुल देव से दो साल से अफेयर चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे और इसी वजह से करण को रास्ते से हटाने की साजिश रची। सुष्मिता ने पहले करण के खाने में नींद की गोलियां मिलाईं, फिर गहरी नींद में चले जाने पर देवर राहुल के साथ मिलकर बिजली का करंट देकर उसकी हत्या कर दी।

रविवार सुबह सुष्मिता ने ससुराल वालों को बताया कि करण को करंट लग गया और वह बेहोश है। परिजन उसे मग्गो हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में देरी करने पर परिवार को शक हुआ। शक की पुष्टि तब हुई जब करण के भाई कुनाल ने राहुल के मोबाइल में भाभी-देवर की चैट पढ़ ली। चैट में हत्या की पूरी साजिश और घटना की जानकारी थी। इसके बाद पुलिस ने सुष्मिता और राहुल को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों ने मिलकर यह हत्या संपत्ति और रिश्ते की लालच में की थी। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

पिछले हफ्ते पंजाब के संगरूर जिले में भी ऐसा ही मामला सामने आया था जहां भाभी ने देवर के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी। मृतक जगसीर सिंह की हत्या उसकी पत्नी हरप्रीत कौर और आरोपी लवप्रीत सिंह (जो मृतक की बुआ का बेटा था) ने की थी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa