Connect with us

वाराणसी

जगतगंज में लगे शिविर में बच्चों और बुजुर्गों ने कराई मुफ्त जांच

Published

on

वाराणसी। हेरिटेज IMS हॉस्पिटल और MKN इंटरनेशनल स्कूल जगतगंज के संयुक्त तत्वावधान में वाराणसी के जगतगंज स्थित एमकेएन इंटरनेशनल स्कूल परिसर में शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

इस शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग जांच, दंत चिकित्सा और सामान्य स्वास्थ्य जांच की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। डॉक्टर्स की टीम ने मरीजों की जांच कर उन्हें जरूरी परामर्श दिया तथा उचित इलाज के लिए मार्गदर्शन किया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस पहल की सराहना की।

आयोजकों का कहना था कि इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराना है। उन्होंने बताया कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना समय की मांग है और ऐसे शिविर इसमें अहम भूमिका निभाते हैं।

एमकेएन इंटरनेशनल स्कूल जगतगंज के निदेशक कामेश सिंह और हेरिटेज IMS हॉस्पिटल भदवर मोहनसराय के प्रबंधक डॉ. सिद्धार्थ राय ने शिविर की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। दोनों ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन जारी रहेगा ताकि लोगों को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa