Connect with us

मिर्ज़ापुर

शहीद मंगल पांडेय जयंती पर होमी भाभा में 15 यूनिट्स प्लेटलेट्स डोनेशन

Published

on

पूर्वांचल के पहले सेंचुरियन डोनर बने प्रदीप इसरानी

वाराणसी। देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर सेनानी शहीद मंगल पांडेय की जयंती के अवसर पर काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब समिति, वाराणसी द्वारा लहरतारा स्थित होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल में विशेष प्लेटलेट्स डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 15 यूनिट्स एफरेसिस प्लेटलेट्स का दान किया गया।

इस कैंप की सबसे खास बात यह रही कि प्रदीप इसरानी ने अपने 230वें रक्तदान के साथ 100वीं बार प्लेटलेट्स डोनेशन करके पूर्वांचल के पहले ऐसे डोनर बनने का गौरव प्राप्त किया, जिन्होंने सेंचुरी लगाई हो। इस अवसर को और भी खास बनाया गया कपल डोनेशन ने—जहां पति-पत्नी, पिता-पुत्र और पिता-पुत्री की जोड़ी ने मिलकर रक्तदान किया।

रक्तदान करने वालों में शामिल थे अमित गुजराती, एकता पारिख, नीरज पारिख (कपल डोनेशन), प्रदीप इसरानी (सेंचुरियन), आशीष केशरी, नीलेश सिंह, आनंद नागर, अशोक सिंह, शिप्रा सिंह (पिता-पुत्री), अरविंद मौर्य, कृतार्थ गुजराती, आशुतोष जायसवाल, श्रेष्ठ जायसवाल (पिता-पुत्र), आदित्य सरीन और धन्यवाद राजेश गुप्ता को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन नमित पारिख और अमित गुजराती ने संयुक्त रूप से किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa