Connect with us

मिर्ज़ापुर

डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के स्काउट्स ने प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण किया प्राप्त

Published

on

मिर्जापुर। मिर्जापुर स्थित डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के करीब 70 स्काउट्स ने मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में विशेषज्ञ डॉक्टरों से प्राथमिक चिकित्सा का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान छात्रों ने घायलों की देखभाल, आपात स्थिति में तत्काल सहायता और सामान्य बीमारियों की पहचान जैसे अहम विषयों पर व्यावहारिक जानकारी हासिल की।

प्रशिक्षण सत्र में स्काउट्स को यह सिखाया गया कि दुर्घटनाओं या आपातकालीन परिस्थितियों में वे किस प्रकार शीघ्र प्रतिक्रिया देकर किसी की जान बचाने में सहायक बन सकते हैं। प्रशिक्षण का उद्देश्य स्काउट्स को समाज में सेवा और सहयोग की भावना से कार्य करने के लिए तैयार करना था।मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने पूरे प्रशिक्षण सत्र को अत्यंत सहज और उपयोगी बनाया।

छात्रों को प्राथमिक चिकित्सा के आधुनिक तरीकों से अवगत कराया गया, जिससे उनकी समझ और आत्मविश्वास दोनों में वृद्धि हुई।

यह शैक्षणिक भ्रमण डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के स्काउट प्रशिक्षकों सुरेश कुमार बिंद और संजय सर के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इस अनुभव से स्काउट्स को न सिर्फ ज्ञान प्राप्त हुआ बल्कि सेवा भाव को भी बल मिला। भविष्य में भी ये स्काउट्स विभिन्न सामाजिक व रचनात्मक गतिविधियों में हिस्सा लेकर अपनी जिम्मेदारी निभाने को तत्पर रहेंगे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa