Connect with us

वाराणसी

सावन में सात रूट नो व्हीकल जोन घोषित, बाहर की गाड़ियां बैन

Published

on

वाराणसी। सावन के दूसरे सोमवार को कांवड़ियों की भीड़ और सुगम यातायात व्यवस्था के लिए वाराणसी के सात प्रमुख मार्गों को शनिवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। श्री काशी विश्वनाथ धाम को जोड़ने वाले इन रास्तों पर किसी भी वाहन का संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही, शहर में बाहरी गाड़ियों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है।

प्रयागराज-मोहनसराय हाईवे की बायीं लेन रिजर्व रहेगी। डीसीपी यातायात अनिल कुमार यादव के अनुसार चांदपुर चौराहे से मोहनसराय तक वाहनों का संचालन बंद रहेगा। भारी वाहनों को शहर में घुसने की अनुमति नहीं होगी। ऑटो और ई-रिक्शा समेत स्थानीय वाहनों को गोलगड्डा तिराहा, लकड़मंडी, सम्पूर्णानंद, लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन, विशेश्वरगंज होते हुए निर्धारित डायवर्ट रूट से गुजरना होगा।

नो व्हीकल जोन वाले रूटों में बेनिया से रामापुरा, खारी कुआं, जंगमबाड़ी, गोदौलिया, गुरुबाग तिराहा से लक्सा, मैदागिन से गोदौलिया, पियरी चौकी से बेनिया तिराहा, होटल ब्रॉडवे से सोनारपुरा, मदनपुरा-गोदौलिया, सुजाबाद से भदऊचुंगी, विशेश्वरगंज, मैदागिन और लंका से सामने घाट तक के मार्ग शामिल हैं। ये व्यवस्था सावन के प्रत्येक सोमवार को लागू रहेगी ताकि कांवड़ यात्रा और मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa