मिर्ज़ापुर
शिक्षा से खिलवाड़ नहीं सहेंगे: विद्यालय बंदी के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों को मर्ज के नाम पर बंद किए जाने के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने मिर्जापुर के पहाड़ी विकासखंड स्थित ग्राम अकसौली में ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया। अकसौली प्राथमिक पाठशाला प्रथम, जो 1958 में स्थापित हुआ था, उसे भी बंद करने की प्रक्रिया चल रही है, जिसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों और अभिभावकों में आक्रोश है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे, जिला अध्यक्ष प्रो. बी सिंह, जिला प्रवक्ता रमाशंकर साहू और यूथ विंग के जिला अध्यक्ष सत्यम त्रिपाठी ने विद्यालय पहुंचकर बच्चों और अभिभावकों से संवाद किया और सरकार के इस फैसले के खिलाफ आवाज़ बुलंद की। उन्होंने कहा कि सरकार एक ओर 27,000 शराब की दुकानें खोल रही है और दूसरी ओर 27,000 स्कूल बंद कर रही है, जो शिक्षा के अधिकार पर सीधा हमला है।
प्रदर्शनकारियों ने “मधुशाला नहीं पाठशाला चाहिए” जैसे नारों के साथ सरकार से मांग की कि गरीब, दलित, पिछड़े वर्ग के बच्चों को शिक्षा से वंचित न किया जाए और विद्यालयों को बंद करने की बजाय उनकी सुविधाएं बढ़ाई जाएं।
प्रदर्शन में स्थानीय ग्रामीणों, शिक्षकों व अभिभावकों ने भी भाग लिया और मुख्यमंत्री से विद्यालय को चालू रखने की अपील की।
इस अवसर पर दीपेंद्र द्विवेदी एडवोकेट, वेद प्रकाश दुबे, गोपाल द्विवेदी, मनोज कुमार दुबे, विनय दुबे सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित रहे।आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट किया कि वह शिक्षा के साथ होने वाले इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगी और ज़रूरत पड़ी तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।