अपराध
बच्ची से रेप और हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में 8 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या के आरोपी 55 वर्षीय मनु सुभाष को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मनु सुभाष इलाके में है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। एक गोली बदमाश के सीने पर लगी। गंभीर रूप से घायल मनु को पुलिस तत्काल जिला अस्पताल ले गई, जहाँ डॉ. जय सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ स्थल से अपराधी की पिस्टल बरामद हुई है जिससे उसने फायरिंग की थी। घटनास्थल पर अपराधी की चप्पलें भी पड़ी मिलीं और फोरेंसिक टीम ने मौके पर गहन जांच की।
पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि आरोपी मनु सुभाष एक मनोरोगी (साइको) था। वह घूम-घूम कर मासूम बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाता था। उसके खिलाफ पहले से ही हत्या, अपहरण और फिरौती मांगने जैसे कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। मनु अविवाहित था और उसके परिवार में कोई नहीं था। वह पखना गांव में अकेले रहता था और पन्नियां व कूड़ा बीनकर अपना गुजारा करता था। उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
यह दिल दहला देने वाली घटना 28 जून को सामने आई थी, जब मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र के अलीपुर खेड़ा के पास एक खेत में 8 वर्षीय बच्ची का शव मिला था। बच्ची फर्रुखाबाद के कायमगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली थी और मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के नींवकरोरी के पास अपनी बुआ के घर आयी हुई थी। 27 जून को वह बगीचे में आम खाने गयी थी और वहीं से लापता हो गई थी। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन बच्ची नहीं मिली।

जांच के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें एक 55 साल का व्यक्ति साइकिल से जाते हुए दिख रहा था और उसके पीछे बच्ची चलती हुई नजर आ रही थी। यह फुटेज पुलिस के लिए एक अहम सुराग साबित हुआ। अगले दिन बच्ची का शव करीब 35 किलोमीटर दूर मैनपुरी जिले के भोगांव थाना क्षेत्र के देवीपुर में नहर किनारे एक खेत में मिला।
मैनपुरी पुलिस ने फर्रुखाबाद पुलिस को सूचित किया। परिजनों ने शव की पहचान अपनी लापता बच्ची के रूप में की। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बच्ची का शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। आक्रोशित ग्रामीण शव को ट्रैक्टर में रखकर रात 8 बजे ट्रांसपोर्ट चौराहे पर पहुंच गए और फर्रुखाबाद-दिल्ली रोड को जाम कर दिया। एसडीएम रवींद्र सिंह के आश्वासन पर डेढ़ घंटे बाद जाम खुला, जिसके बाद परिजन शव लेकर गांव लौट गए।
एसपी आरती सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद आरोपी की पहचान मोहम्मदाबाद ब्लॉक के मीरापुर थाना क्षेत्र के पखना गांव निवासी मनु (55) के रूप में हुई। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति की फोटो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए 25 हजार रुपये का इनाम जारी किया, जिसे बाद में बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया था। पुलिस टीम पिछले 20 दिनों से आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।
बच्ची के पिता ने घटना के समय बताया था कि उनके तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटियां और एक बेटा शामिल हैं। मृत बेटी तीसरे नंबर की थी। बच्ची की मां गृहिणी हैं। पोस्टमॉर्टम हाउस पर परिवार वाले फूट-फूटकर रोने लगे थे। बच्ची की मां बदहवास हो गई थीं। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी मनु साइकिल लेकर पैदल जाते हुए दिख रहा था और उसके पीछे-पीछे बच्ची चल रही थी।