वाराणसी
एसटीएफ ने दो असलहा तस्करों को किया गिरफ्तार, चार पिस्टल बरामद

वाराणसी। यूपी एसटीएफ की वाराणसी इकाई ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया। टीम ने दोनों को लालपुर थाना क्षेत्र के बावन बीघा के पास से पकड़ा। गिरफ्तार तस्करों के पास से 32 बोर की चार पिस्टल, सात मैगजीन, तीन मोबाइल फोन और एक कार बरामद की गई है।
एसटीएफ के अनुसार, पकड़े गए तस्करों में एक की पहचान मुंगेर निवासी भोला साव के रूप में हुई है जबकि दूसरा चौबेपुर थाना क्षेत्र के रामचंदीपुर गांव का रहने वाला समर बहादुर सिंह उर्फ मोनू सिंह है। पुलिस टीम दोनों से पूछताछ कर रही है। एसटीएफ के इस ऑपरेशन से असलहा तस्करी के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।
Continue Reading