Connect with us

मिर्ज़ापुर

जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न, पत्रकारों से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चा

Published

on

मीरजापुर। प्रेस की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाए रखने और जिला प्रशासन व पत्रकारों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण स्थापित करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, जिला सूचना अधिकारी व समिति के संयोजक ओम प्रकाश उपाध्याय तथा समिति के सदस्य आकाश दूबे, राहुल गुप्ता, प्रभात मिश्र और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय ओझा उपस्थित रहे।बैठक की शुरुआत पिछली बैठक में उठाए गए बिंदुओं की प्रगति की समीक्षा से हुई।

जिला सूचना अधिकारी ने समिति के उद्देश्यों और अब तक की बैठकों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि जिले में प्रेस प्रतिनिधियों को समाचार संकलन में किसी प्रकार की बाधा या उत्पीड़न की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है और न ही किसी तरह का प्रार्थना पत्र समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

बैठक के दौरान सदस्य आकाश दूबे ने टोल प्लाजा पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को छूट देने की मांग रखी। वहीं, अजय ओझा ने 70 वर्ष से अधिक आयु वाले आर्थिक रूप से कमजोर पत्रकारों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जाने, थानों में पत्रकारों से सम्मानपूर्वक व्यवहार करने और सड़क दुर्घटना में दिवंगत पत्रकार ओम प्रकाश मिश्र के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने का अनुरोध किया।

इन मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी पत्रकार के परिवार का कोई सदस्य किसी ट्रेड में प्रशिक्षण लेना चाहता है तो उसे कौशल विकास योजना के तहत प्राथमिकता के आधार पर नामांकित कर प्रशिक्षित किया जाएगा।

Advertisement

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना और पीएम कुसुम योजना में आवेदन कर लाभ उठाने की अपील की। साथ ही उन्होंने बताया कि यदि किसी पत्रकार की मृत्यु हो चुकी है और उसके 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे हैं, तो जिला प्रोबेशन अधिकारी के माध्यम से उनका विवरण उपलब्ध कराकर मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत उन्हें 4000 रुपये प्रतिमाह की सहायता दी जा सकती है।

पुलिस अधीक्षक नगर ने बैठक में आश्वस्त किया कि सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया जाएगा कि वे पत्रकारों के थाने पहुंचने पर सम्मानजनक व्यवहार करें और फोन आने पर वार्ता सुनिश्चित करें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa