मिर्ज़ापुर
मुठभेड़ में घायल हुआ इनामी बदमाश, तमंचा और चोरी की बाइक बरामद

मीरजापुर। जनपद मीरजापुर में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार को कोतवाली देहात क्षेत्र में एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक वांछित अपराधी क्षेत्र में सक्रिय है। बीएचयू साउथ कैंपस के पास कच्चे रास्ते पर पुलिस ने घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है और स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक देसी तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान पवन बिन्द उर्फ गोलू पुत्र स्वर्गीय पप्पू बिन्द निवासी इटवा, थाना कोतवाली देहात के रूप में हुई है।
पवन के खिलाफ लूट, छिनैती और चोरी के कुल पंद्रह आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, यह बदमाश हाल ही में हुई चोरी व लूट की कई घटनाओं में शामिल था। बीते 9 जुलाई को इसी गैंग के पांच अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनके साथ यह फरार चल रहा था।
पुलिस टीम में कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक सदानन्द सिंह, एसओजी प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह और सर्विलांस प्रभारी उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह अपनी टीमों के साथ शामिल रहे।
पुलिस ने कहा कि अभियुक्त से पूछताछ के बाद अन्य घटनाओं का भी खुलासा होने की उम्मीद है।