गाजीपुर
मुख्य मार्ग अधूरा, कीचड़ से राहगीर परेशान

सैदपुर (गाजीपुर)। नगर के वार्ड संख्या 6 में पक्का घाट और बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। सड़क निर्माण का कार्य बीच में ही छोड़ दिए जाने से मार्ग पूरी तरह गड्ढों और कीचड़ में तब्दील हो गया है। इस रास्ते से गुजरना स्थानीय निवासियों, छात्रों और बुजुर्गों के लिए जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बिना किसी पूर्व सूचना या वैकल्पिक व्यवस्था के सड़क को खोदकर अधूरा छोड़ दिया गया। आए दिन कोई न कोई व्यक्ति कीचड़ या गड्ढों में गिरकर घायल हो रहा है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह रास्ता विशेष रूप से खतरनाक बन चुका है। बरसात के चलते हालात और भी खराब हो गए हैं। नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है।
लोगों ने नगर प्रशासन से तत्काल इस सड़क को दुरुस्त कराने और जलनिकासी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। नागरिकों का कहना है कि अगर शीघ्र सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन किया जाएगा। प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ लोगों का आक्रोश दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।