गाजीपुर
वॉलीबॉल गर्ल्स प्रतियोगिता में सन फ्लावर कान्वेंट स्कूल नंदगंज की टीम बनी विजेता

नंदगंज (गाजीपुर)। सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्लस्टर लेवल-5 पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। जिसमें सन फ्लावर कान्वेंट स्कूल नंदगंज के बच्चों ने भी भाग लिया। वॉलीबॉल (गर्ल्स) प्रतियोगिता का आयोजन सनबीम स्कूल बाबतपुर, वाराणसी में हुआ। जिसमें सन फ्लावर कान्वेंट स्कूल नंदगंज की गर्ल्स टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त करके जीत का परचम लहराया।
सन फ्लावर कान्वेंट स्कूल नंदगंज की बच्चियों ने क्लस्टर प्रतियोगिता में लंबे संघर्ष के बाद प्रथम स्थान लाकर गाजीपुर जिले के इतिहास में अपना नाम दर्ज किया है, जो गाजीपुर जिले के लिए गौरव की बात है। इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 54 जिलों से 144 से अधिक टीमों ने भागीदारी की थी। वॉलीबॉल गर्ल्स प्रतियोगिता में सन फ्लावर कान्वेंट स्कूल नंदगंज की गर्ल्स टीम ने क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल तथा फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी मैच जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वॉलीबॉल गर्ल्स विजेता टीम की कैप्टन खुशी यादव कक्षा 12 और कोच विद्यालय के स्पोर्ट्स टीचर तस्लीम एवं अवधेश यादव रहे। जिन्होंने लड़कियों को प्रतियोगिता हेतु विशेष तैयारी करवाई और टीम को जीत के मुकाम तक पहुंचाया। इस जीत से सन फ्लावर कान्वेंट स्कूल में काफी खुशी का माहौल व्याप्त है। स्कूल की प्रबंधक श्रीमती पुष्पा यादव और प्रधानाचार्य ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।