गाजीपुर
मनिहारी में निकली जागरूकता रैली, गूंजे शिक्षा के नारे
मनिहारी (गाजीपुर)। “हर घर में एक दीप जलेगा, हर बच्चा अब स्कूल चलेगा” इस संकल्प के साथ कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय, मनिहारी से स्कूल चलो अभियान के द्वितीय चरण की जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को खंड विकास अधिकारी अरविंद यादव और खंड शिक्षा अधिकारी हेमवंत कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
गाजे-बाजे के साथ निकली इस रैली में बच्चे “आधी रोटी खाएंगे, फिर भी पढ़ने जाएंगे”, “पढ़ी-लिखी लड़की, रोशनी है घर की”, “एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा” जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। यह रैली मनिहारी गांव, मनिहारी बाजार और अडिला मोड़ होते हुए मोहब्बतपुर विद्यालय पर समाप्त हुई।

खंड विकास अधिकारी अरविंद यादव ने परिषदीय विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं और योग्य शिक्षकों के माध्यम से आधुनिक शिक्षा पद्धति पर प्रकाश डालते हुए अभिभावकों से बच्चों का नामांकन कराने की अपील की। वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी हेमवंत कुमार ने उपस्थित शिक्षकों को संकल्प दिलाया कि वे घर-घर जाकर सर्वे करेंगे ताकि कोई भी बच्चा नामांकन से वंचित न रहे।
इस अवसर पर इस्लाम, रामप्रवेश, अनिल, विजेंद्र, संतोष, एआरपी अखिलानंद, शौकत अली, संजय, प्रदीप, प्रमोद, राजकुमार, मनोज, शाहनवाज, अरुण, शिवमुनी समेत कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन संतोष कुशवाहा ने किया।
