गाजीपुर
भांवरकोल के शिवालयों में गूंजा हर हर महादेव, हजारों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

गाजीपुर। सावन के पवित्र प्रथम सोमवार को भांवरकोल क्षेत्र के शिवालयों में हर हर महादेव के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। सुबह होते ही ग्रामीण इलाकों के मंदिरों में पुरुषों और महिलाओं की लंबी कतारें दिखीं। श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद अपने आराध्य भगवान भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़े।

क्षेत्र के कुंडेश्वर स्थित बुढ़वा महादेव, पातालगंगा के नादेश्वर महादेव और भदौरा के भद्रेश्वर महादेव मंदिरों में सुबह 4 बजे से लेकर दोपहर 11 बजे तक भक्तों का तांता लगा रहा। लोग शिवलिंग पर बेलपत्र, दूध, जल और भस्म अर्पित कर भोलेनाथ से परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना करते रहे। मान्यता है कि श्रावण मास में भगवान शिव कैलाश छोड़कर अपने भक्तों के बीच निवास करते हैं और इस दौरान उनका पूजन-अर्चन अत्यंत फलदायी माना जाता है।
Continue Reading