वाराणसी
बाबतपुर एयरपोर्ट पर उड़ानों का नया रिकॉर्ड, यात्रियों की संख्या में जबरदस्त इजाफा

वाराणसी। जिले के बाबतपुर क्षेत्र में स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर विमानों की आवाजाही में बीते दिनों जबरदस्त इजाफा दर्ज किया गया है। एक जून से सात जुलाई के बीच मात्र 37 दिनों में यहां से कुल 2806 विमानों ने उड़ान भरी। इस अवधि में 4,49,244 यात्रियों ने सफर किया।
वहीं इससे पहले, एक अप्रैल से 31 मई तक यानी पूरे दो महीनों में कुल 2357 विमानों का आवागमन हुआ था। इन दो महीनों में कुल 7,50,800 यात्रियों ने यात्रा की थी। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, काशी दर्शन के लिए आने वाले पर्यटकों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। इसके चलते उड़ानों की संख्या और यात्रियों की आवाजाही में तेजी देखी जा रही है।
एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है ताकि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सुरक्षा व्यवस्था के साथ साफ-सफाई और अन्य प्रबंधों को भी सुदृढ़ किया गया है।