वाराणसी
बेटे सहित पूर्व सांसद पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

वाराणसी। चंदौली के पूर्व सांसद जवाहर जायसवाल और उनके बेटे गौरव जायसवाल के खिलाफ जनरेटर मरम्मत का 2.48 लाख रुपये बकाया न चुकाने और धोखाधड़ी के मामले में कैंट थाने में केस दर्ज हुआ है। पीड़िता मुन्नी सिंह ने मुख्यमंत्री जनता दर्शन में गुहार लगाई थी, जिसके बाद सीओ जांच कर मुकदमा दर्ज कराया गया।
पैडलेगंज कालेपुर निवासी मुन्नी सिंह ने बताया कि उनके पति राजकिशोर सिंह जनरेटर रिपेयरिंग का कार्य करते हैं। 12 अक्टूबर 2024 को महाराजगंज के निचलौल गड़ौरा स्थित जेएचवी शुगर मिल का 200 केवी जनरेटर 3,53,746 रुपये में सर्विस कराया गया, जिसमें केवल 2 लाख रुपये का भुगतान हुआ और 1,53,746 रुपये बाकी रह गए।
इसके बाद शुगर मिल का 500 केवी जनरेटर 61,480 रुपये में रिपेयर कराया गया, जिसमें 36,659 रुपये का भुगतान हुआ और 24,821 रुपये बाकी रह गए।
वाराणसी के छावनी स्थित होटल रमाडा प्लाजा का 500 केवी जनरेटर भी 1,69,816 रुपये में रिपेयर कराया गया, जिसमें 1 लाख रुपये का भुगतान हुआ और 69,816 रुपये बाकी रह गए।
इस तरह कुल 2,48,883 रुपये बाकी हो गए। पीड़िता के अनुसार 9 अप्रैल 2025 को जवाहर जायसवाल और गौरव जायसवाल ने उनके पति को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।