चन्दौली
जनरल स्टोर और ब्यूटी पार्लर का हुआ भव्य उद्घाटन

चंदौली। जिला मुख्यालय स्थित मध्दूपुर रोड जगदीश सराय में संदीप केशरी ने काव्या बुक सेंटर व ब्यूटी पार्लर का भव्य उद्घाटन कराया। संदीप केशरी ने कहा कि हमारे जनरल स्टोर में बच्चों के पढ़ने संबंधी सारी सामग्री जैसे बैग, नोटबुक, पेन, पेंसिल, रबर व अन्य जरूरी सामान के साथ श्रृंगार का भी सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध होगा।
वहीं, ब्यूटी पार्लर में अत्याधुनिक मशीनों द्वारा मेकअप किया जाएगा। जैसे हेयर कटिंग, हेयर कलरिंग, हाइलाइटिंग, हेयर ट्रीटमेंट और हेयर स्टाइलिंग जैसे काम बालों के लिए किए जाएंगे। त्वचा के लिए फेशियल, ब्लीच, डी-टैन, मैनीक्योर, पेडीक्योर और अन्य स्किन ट्रीटमेंट किए जाएंगे। इसके अलावा, मेकअप और आइब्रो थ्रेडिंग जैसी सेवाएं भी प्रदान की जाएंगी। साथ ही शादी-विवाह जैसे शुभ कार्यों पर दुल्हन को भी सजाने की व्यवस्था है।
Continue Reading