वाराणसी
पूर्वांचल में कमर्शियल बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव

वाराणसी। पूर्वांचल डिस्कॉम ने घरेलू बिजली दरों में 41 फीसदी और कमर्शियल बिजली में 27 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग को भेजा है। यदि आयोग इस प्रस्तावित टैरिफ को मंजूरी देता है तो घरेलू उपभोक्ताओं को 10 से 12 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिल चुकाना होगा और इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी जोड़ने के बाद प्रति यूनिट बिल 13 रुपये तक पहुंच जाएगा।
वर्तमान में एक किलोवॉट कनेक्शन वाले उपभोक्ता 100 यूनिट पर 6.60 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से 660 रुपये का भुगतान कर रहे हैं जबकि प्रस्तावित दर पर प्रति यूनिट 8.40 रुपये होने से यह बिल बढ़कर 840 रुपये हो जाएगा। इसी तरह दो किलोवॉट पर 200 यूनिट का बिल 1345 रुपये से बढ़कर 1830 रुपये, तीन किलोवॉट पर 300 यूनिट का बिल 2055 रुपये से बढ़कर 2830 रुपये और पांच किलोवॉट कनेक्शन पर 500 यूनिट का बिल 3575 रुपये से बढ़कर 5000 रुपये हो जाएगा।