वाराणसी
आईटीआई करौंदी में अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन कल

वाराणसी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करौंदी में 14 जुलाई को प्रधानमंत्री अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन होगा जिसमें जिले के कई सरकारी संस्थान और निजी कंपनियां हिस्सा लेंगी। संस्थान के प्रधानाचार्य मुकेश सिंह ने बताया कि जिले की कंपनियों और संस्थानों में अप्रेंटिस के लगभग 100 पद खाली हैं जिनके लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
किसी भी ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षु इस मेले में भाग ले सकते हैं। मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को apprenticeshipindia.org पर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के बाद आवेदक अपनी प्रोफाइल की प्रति, लॉगिन आईडी और पासवर्ड के साथ मेले में उपस्थित हो सकते हैं।
Continue Reading