Connect with us

वायरल

Air India : विमान हादसे की जांच रिपोर्ट आयी सामने

Published

on

क्या एयर इंडिया हादसा पायलट की गलती थी या तकनीकी चूक ? जांच में उठे गंभीर सवाल

अहमदाबाद। 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया ड्रीमलाइनर हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट जारी कर दी गई है। AAIB के रिपोर्ट के मुताबिक, उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद विमान के दोनों इंजन हवा में बंद हो गए थे। यह वही संदेह था जो पहले से जताया जा रहा था और अब जांच में इसकी पुष्टि हो गई है।

कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डिंग में एक पायलट को यह कहते सुना गया कि “आपने कटऑफ क्यों किया?” और दूसरे पायलट ने जवाब दिया, “मैंने नहीं किया”। यह स्पष्ट करता है कि ‘CUTOFF’ मोड अपने आप कैसे सक्रिय हुआ, जिससे इंजनों में ईंधन की आपूर्ति रुक गई और हादसा हुआ। यही सवाल अब आगे की जांच का मुख्य बिंदु रहेगा कि क्या पायलट ने इंजन बंद करने का निर्णय जानबूझकर लिया या यह सब अनजाने में हुआ।

Advertisement

विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो की रिपोर्ट बताती है कि AI171 फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए रवाना हुई थी लेकिन बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान हवाई अड्डे के पास एक इमारत से टकरा गया, जिसमें 275 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में केवल एक यात्री ही जीवित बचा। यह भारत के हाल के इतिहास का सबसे बड़ा विमान हादसा माना जा रहा है।

इस उड़ान में को-पायलट क्लाइव कुंदर विमान उड़ा रहे थे, जबकि पायलट-इन-कमांड सुमीत सभरवाल निगरानी कर रहे थे। सभरवाल के पास 8,600 घंटे और कुंदर के पास 1,100 घंटे का बोइंग 787 उड़ाने का अनुभव था। दोनों पायलट पूरी तरह प्रशिक्षित थे और उड़ान से पहले पर्याप्त आराम कर चुके थे। अभी जांच शुरुआती दौर में है और इसे पूरा होने में महीनों या साल भी लग सकते हैं। अंतिम रिपोर्ट एक साल में आने की उम्मीद है।


Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa