Connect with us

वाराणसी

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पर सरकार को घेरा, वकीलों ने भरी हुंकार

Published

on

वाराणसी। लंबे समय से लंबित एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को तत्काल लागू कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को वाराणसी के वकीलों ने कचहरी परिसर में जुलूस निकालते हुए डीएम पोर्टिको पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। वकीलों ने नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्रीनाथ त्रिपाठी ने कहा कि देशभर में अधिवक्ताओं पर लगातार हो रहे हमलों, हत्याओं और उत्पीड़न की घटनाओं को देखते हुए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट का लागू होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि देश के कुछ प्रदेशों में यह एक्ट लागू है लेकिन वहां भी यह बहुत कमजोर है।

ज्ञापन में राष्ट्रपति से मांग की गई कि केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को एक्ट का प्रारूप भेजा जा चुका है लेकिन अभी तक इसे लागू नहीं किया गया। ऐसे में तत्काल एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए निर्देशित किया जाए।

धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता श्रीनाथ त्रिपाठी ने की जबकि संचालन पूर्व सेंट्रल बार अध्यक्ष विवेक शंकर तिवारी और पूर्व उपाध्यक्ष बनारस बार अनुज यादव ने किया। कार्यक्रम में सेंट्रल बार अध्यक्ष मंगलेश दूबे, ब्रजेश मिश्रा, कृपा शंकर सिंह, सपा नेता किशन दीक्षित, डीएन यादव, कमलेश यादव, आशीष सिंह, विनीत कुमार सिंह, विनोद शुक्ला, सुरेंद्र नाथ तिवारी, स्वतंत्र जायसवाल, संदीप यादव, रोहित यादव, अमित यादव, नितेश सिंह, मुकेश सिंह, सतीश यादव, मुन्ना यादव, श्रीकांत प्रजापति, राकेश तिवारी, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदीप सिंह, वीरेंद्र यादव समेत सैकड़ों अधिवक्ता शामिल रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa