चन्दौली
उद्यमियों को बिना गारंटी मिलेगा 120 दिन का लोन, L&T ने किया ऐलान

फैक्टरी उत्पादों के भुगतान में देरी खत्म करेगी L&T की नई योजना
पीडीडीयू नगर। रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के उद्यमियों की एक बैठक होटल क्लार्क में L&T के अधिकारियों के साथ हुई। बैठक में सबसे पहले एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने कहा कि आज के दिनों में उद्यमियों द्वारा विभिन्न प्रदेशों में बिक्री किए गए माल के रुपये नहीं मिलने से तमाम उद्यमियों को नुकसान हो रहा है, और इस पर समाधान कैसे निकाला जाए, इस पर चर्चा हुई।
तत्पश्चात L&T के क्लस्टर हेड अभिषेक सिंह ने कहा कि अब इन सब समस्याओं को दूर करने के लिए L&T जिम्मेदारी लेता है। उद्यमी अब L&T के पोर्टल पर जाकर अपनी फर्म का रजिस्ट्रेशन करवा लें। L&T के पोर्टल द्वारा माल बेचने पर माल के भुगतान की जिम्मेदारी L&T की होगी। माल क्रेता के पास पहुँचने पर उसका भुगतान L&T द्वारा कर दिया जाएगा। साथ ही L&T क्रेता और विक्रेता दोनों को बहुत कम ब्याज पर 90 से 120 दिन का ऋण बिना किसी गारंटी के दे देगा, परंतु शर्त यह है कि फर्म का वार्षिक टर्नओवर दो से ढाई करोड़ होना चाहिए।
साथ ही उद्यमी अपने माल का परिवहन भी L&T के माध्यम से कर सकते हैं, क्योंकि L&T का परिवहन भाड़ा सबसे कम होगा और माल की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी भी कंपनी की होगी।
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष व उद्यमी हरिवंश सिंह ने स्वागत करते हुए कहा कि इससे निश्चित ही उद्यमियों का उद्योग बहुत बढ़ेगा, क्योंकि आज उद्यमियों की सबसे बड़ी समस्या माल बेचने के बाद उसका मूल्य तुरंत प्राप्त करना है।
अब अगर कोई क्रेता फैक्टरी के माल को उधार भी मांगता है, तो L&T के माध्यम से क्रेता को 90 से 120 दिनों का उधार भी मिल जाएगा और माल की रकम डूबने के भय से भी मुक्ति मिल जाएगी।
कार्यक्रम का संचालन चंद्रेश्वर जायसवाल ने किया। मुख्य उद्यमियों में विनम्र अग्रवाल, सौरभ शाह, राकेश अग्रवाल, अजय राय, जय प्रकाश पांडेय, श्याम अग्रवाल, अमित गुप्ता, परेश सिंह, संजय लखमानी, ओमप्रकाश जायसवाल, शिवपूजन जायसवाल, भरत जोतवानी, अरविंद सिंह, राम सिंह, विनोद मथुरा आदि उपस्थित थे।