Connect with us

मनोरंजन

आलिया भट्ट से 77 लाख की धोखाधड़ी, पूर्व मैनेजर गिरफ्तार

Published

on

मुंबई। बॉलीवुड की प्रख्यात अभिनेत्री आलिया भट्ट की पूर्व पर्सनल असिस्टेंट वेदिका प्रकाश शेट्टी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वेदिका पर करीब 77 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेदिका ने मई 2022 से अगस्त 2024 के बीच आलिया भट्ट के पर्सनल अकाउंट और उनके प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड से ये पैसे निकाले।

वेदिका प्रकाश शेट्टी 32 साल की हैं और बीते कुछ वर्षों से आलिया की पर्सनल मैनेजर थीं। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब जनवरी में आलिया की मां सोनी राजदान ने वेदिका के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। पुलिस ने उनके खिलाफ IPC की धारा 316 (4) और 318 (4) के तहत केस दर्ज किया। इसके बाद से ही उनकी तलाश जारी थी और आखिरकार उन्हें बैंगलोर से गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट ने वेदिका को 10 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजा है।

पुलिस के अनुसार, आलिया के साथ काम करते हुए वेदिका को उनकी फाइनेंशियल जिम्मेदारियां सौंपी गई थीं। इसी का फायदा उठाकर उन्होंने आलिया से कई फर्जी दस्तावेजों पर साइन करवाए। वेदिका ट्रेवल, मीटिंग और इवेंट के खर्च के फर्जी इनवॉइस बनवाकर पैसे निकालती थीं। इन फर्जी इनवॉइस को बनाने के लिए वे ऑनलाइन इमेजिंग एप का इस्तेमाल करती थीं और पैसों के लेनदेन में अपने दोस्तों को भी शामिल करती थीं।

साल 2024 में आलिया ने वेदिका को मैनेजर के पद से हटा दिया था। वेदिका मुंबई की एनजी कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में रहती हैं। आलिया भट्ट के अलावा वे अन्य एक्टर्स की भी मैनेजर रह चुकी हैं।

बता दें कि, आलिया भट्ट ने 2021 में अपने प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत की थी। इसी बैनर तले उन्होंने शाहरुख खान के रेड चिल्ली प्रोडक्शन के साथ मिलकर फिल्म ‘डार्लिंग्स’ प्रोड्यूस की थी, जिसमें शेफाली शाह और खुद आलिया लीड रोल में नजर आई थीं।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa