Connect with us

वाराणसी

श्रावण में काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने जारी की निर्देशावली

Published

on

लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन अलर्ट

वाराणसी। श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ने वाली है। इसे देखते हुए मंदिर प्रशासन ने व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया है। मंडलायुक्त, पुलिस आयुक्त, जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन की संयुक्त बैठकों के बाद इस बार सुरक्षा और दर्शन व्यवस्था बेहद सख्त रखी गई है।

मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि सावन में भीड़ इतनी अधिक रहती है कि श्रद्धालुओं को दो किलोमीटर लंबी कतार में कई घंटों तक इंतजार करना पड़ सकता है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे खाली पेट न आएं और अपने खानपान का विशेष ध्यान रखें। यदि कोई स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहा है तो यात्रा करने से पहले अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे।

Advertisement

इस बार सावन में श्रद्धालुओं को लॉकर की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। पर्स, बेल्ट, स्मार्ट वॉच जैसे प्रतिबंधित सामान मंदिर परिसर में लाने पर रोक होगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर में पांच स्थानों पर हेल्प और हेल्थ डेस्क बनाई जाएंगी, जहां जरूरतमंदों को तत्काल सहायता मिलेगी। पारंपरिक समूहों और विशेष वर्गों के श्रद्धालुओं से बातचीत कर व्यवस्थाओं को भी अंतिम रूप दे दिया गया है।

सबसे महत्वपूर्ण निर्णय यह लिया गया है कि इस बार भी सावन मास में बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। इसके अलावा किसी भी प्रकार का वीआईपी दर्शन या विशेष प्रोटोकॉल की सुविधा नहीं दी जाएगी। सभी श्रद्धालुओं को सामान्य कतार से ही दर्शन करने होंगे।

मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे अनुशासन, संयम और श्रद्धा के साथ दर्शन के लिए आएं और काशी की परंपरा और गरिमा को बनाए रखें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa