चन्दौली
या हुसैन के नारों संग किसान यूनियन का धरना स्थगित

चंदौली। सकलडीहा कस्बे में पिछले आठ दिनों से रोड निर्माण तथा नाली निर्माण के साथ विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन का धरना जारी था, जो रविवार को या हुसैन के नारों के साथ सकुशल तीन माह के लिए स्थगित कर दिया गया। वहीं देर शाम संगठन के लोगों द्वारा मोहर्रम के त्योहार में भाग लेते हुए कार्यक्रम के स्थगित होने की जानकारी उपलब्ध कराई गई।
वहीं जानकारी देते हुए भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन मंडल अध्यक्ष वाराणसी तथा जिला पंचायत सेक्टर नंबर 1 से उम्मीदवार पिंटू पाल ने बताया कि उप जिलाधिकारी सकलडीहा तथा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव के द्वारा आश्वासन दिया गया कि तीन माह के अंदर आपके द्वारा दी गई सातों मांगों को पूरा कर दिया जाएगा।
वहीं पत्रकार द्वारा जब विधायक से यह पूछा गया कि अगर दी गई समयावधि के अंदर मांग पत्रों का कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो आगे क्या कार्यवाही होगी, जिस पर विधायक ने बताया कि अगर कार्य पूर्ण नहीं होते हैं तो किसानों की टाट पट्टी उपलब्ध रहेगी, जहां धरना देने का कार्य किया जाएगा। इसी के साथ विधायक द्वारा उपस्थित धरनारत किसानों को धन्यवाद भी दिया गया।