वाराणसी
कर्ज से परेशान युवक ने की आत्महत्या, तीन पर प्रताड़ना का आरोप

वाराणसी। जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र स्थित गिलट बाजार में सोमवार देर शाम कर्ज से परेशान युवक ने दुकान के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान 35 वर्षीय आशीष यादव उर्फ बाबू के रूप में हुई है, जिसकी घर के पास ही कपड़े की दुकान थी।
परिजनों के अनुसार आशीष ने व्यवसाय के लिए कई लोगों से कर्ज लिया था। सोमवार दोपहर कुछ लोग दुकान पर पहुंचे और कर्ज को लेकर धमकी दी। देर शाम तक जब आशीष का फोन नहीं उठा तो परिजन दुकान पर पहुंचे। दुकान के ऊपर सीढ़ी के पास बनी खिड़की की ग्रिल में आशीष गमछे के सहारे लटका मिला। यह दृश्य देखते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पिता रमेश यादव ने पुलिस को बताया कि दोपहर करीब एक बजे अजीत सिंह नामक व्यक्ति घर आया और बेटे के बारे में पूछताछ करने लगा। उसने धमकी दी कि तुम्हारे बेटे ने 45 लाख रुपये का कर्ज लिया है। कुछ दिन पहले उसकी गाड़ी भी उठाई थी। अगर पैसा नहीं मिला तो उसे जान से मार दूंगा। पिता का आरोप है कि अजीत सिंह और उसके दो साथियों की प्रताड़ना से आशीष मानसिक रूप से टूट गया और आत्महत्या कर ली।
थाना प्रभारी राजू कुमार ने कहा कि पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बताया गया कि आशीष की पांच साल पहले शादी हुई थी और वह भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा है।