वाराणसी
श्रावण में काशीवासियों को मिलेगा श्रीमद् भागवत कथा का अमृतपान, बालव्यास कराएंगे रसवर्षा

वाराणसी। श्रावण मास में काशीवासियों को श्रीमद् भागवत कथा का अमृतपान कराने हेतु प्रख्यात कथा मर्मज्ञ पंडित श्रीकांत शर्मा ‘बालव्यास’ कथा का आयोजन करेंगे। काशी सत्संग सेवा समिति के तत्वावधान में श्री श्याम मंडल ट्रस्ट द्वारा यह आयोजन 28 जुलाई से 4 अगस्त तक महमूरगंज स्थित शुभम लान के वातानुकूलित हाल में होगा। यह बालव्यास जी का काशी में 35वां कथा वर्ष होगा। वे अब तक 18 बार श्रीमद् भागवत, 5 बार रामकथा, 4 बार देवी भागवत, एक बार भक्त चरित्र और 6 बार शिव पुराण का पारायण कर चुके हैं। कथा प्रतिदिन अपराह्न 3 बजे से सायं 6 बजे तक होगी तथा अंतिम दिन महारुद्राभिषेक होगा।
कार्यक्रम के संयोजक दीपक बजाज और ट्रस्ट मंत्री राजेश तुलस्यान ने बताया कि सावन में शिवनगरी काशी में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन अत्यंत पुण्यदायी माना जाता है। आयोजन को भव्य बनाने हेतु कोलकाता से विशेष कारीगर बुलाए गए हैं जो पंडाल और मंच की सज्जा करेंगे। भक्तों के लिए विशेष बैठने की व्यवस्था के साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी समुचित प्रबंध किया जा रहा है।
आयोजन को सफल बनाने हेतु सुनील नेमानी, दीपक बजाज, नारायण अग्रवाल, नारायण शाह और राजेश अग्रवाल को यजमान नियुक्त किया गया है। बैठक की अध्यक्षता श्री बैजनाथ भालोटिया व दीपक बजाज ने की तथा संचालन कृष्ण कुमार काबरा और धन्यवाद ज्ञापन महेश चौधरी ने किया।
इस अवसर पर रमेश कुमार चौधरी, सुरेश तुलस्यान, अवधेश खेमका, उमाशंकर अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, अजय खेमका, मनीष गिनोडिया, नारायण खेमका, श्याम सुंदर गाड़ोदिया गट्टू, गौरी धानुका, जयकिशन केडिया, रवि बुबना, मनोज बजाज, पवन कुमार अग्रवाल, विश्वनाथ पोद्दार, कौशल शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।