वाराणसी
साइबर ठगों ने महिला से हड़पे 81 लाख, पुलिस ने 18 लाख कराए होल्ड

वाराणसी। डिजिटल अरेस्ट के जरिये महिला से 81 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में साइबर क्राइम थाने की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने पीड़िता के 18 लाख रुपये बैंक खाते में होल्ड कराए हैं। बैंक खातों और मोबाइल नंबरों को ट्रेस किया जा रहा है। काशी जोन के एडीसीपी सरवणन टी. ने बताया कि पीड़िता मीतू गोठी के 18 लाख रुपये होल्ड करवाए गए हैं। जालसाजों ने कई बैंक खातों में रुपये ट्रांसफर कराए थे।
पुलिस बैंक खातों के जरिये आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। जल्द ही ठगों की गिरफ्तारी और बाकी की रकम बरामद होने की उम्मीद है। कोतवाली के गोपाल मंदिर निवासी मीतू गोठी ने बताया कि उन्होंने अपनी संपत्ति बेचकर पति अनुज कुमार गोठी का किडनी ट्रांसप्लांट कराया था। अभी उनका उपचार जारी है। इसी दौरान साइबर ठगों ने तीन दिनों तक उन्हें डिजिटल अरेस्ट में रखकर 81 लाख रुपये हड़प लिए।
पुलिस का कहना है कि इस ठगी में कई बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया है और सभी की जांच चल रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।