Connect with us

चन्दौली

सकलडीहा में कर्बला से लेकर मुख्य मार्ग पर जलभराव से फजीहत

Published

on

डीएम और एसपी के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी के जेई और इंस्पेक्टर ने जलभराव स्थल का किया मुआयना

सकलडीहा (चंदौली)। शनिवार को दोपहर में हुई झमाझम बारिश से सकलडीहा कस्बे से लेकर मुख्य मार्ग पर भारी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। सम्पूर्ण समाधान दिवस से वापस चंदौली जाते समय डीएम और एसपी ने मुख्य मार्ग पर जलभराव की हालत देख पीडब्ल्यूडी और कोतवाली पुलिस को समस्या से निजात दिलाने का निर्देश दिया। मुहर्रम पर्व पर जलभराव की समस्या सड़कों पर नहीं होने को कहा गया।

सकलडीहा में फोरलेन सड़क और नाला निर्माण कार्य बीते ढाई साल से धीमी गति से होने के कारण कस्बे के व्यापारी, आने-जाने वाले राहगीर और वाहन चालक सहित अधिकारी परेशान हैं। डाकघर के समीप भू-माफियाओं और प्लॉटरों के दबाव में पुलिया का निर्माण शुरू नहीं होने से आए दिन डाकघर से यूबीआई बैंक तक जलभराव की स्थिति हो जा रही है।

शनिवार को हुई झमाझम बारिश से सकलडीहा मुख्य मार्ग पर जलभराव के कारण कई लोग गड्ढे में गिरकर घायल हो गए। सम्पूर्ण समाधान दिवस से वापस चंदौली जाते समय डीएम और एसपी ने सड़क की हालत देख पीडब्ल्यूडी और कोतवाली पुलिस को मुहर्रम का त्योहार देखते हुए कर्बला तक जलभराव की समस्या दूर करने का निर्देश दिया।

Advertisement

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कार्यदायी संस्था के माध्यम से समस्या दूर कराने में जुटे रहे। वहीं कस्बे में भी गली और मुहल्लों के चौक-चौराहों व आने-जाने वाले मार्गों पर भारी जलभराव होने से ग्रामीण सचिव और प्रधान को कोसते नजर आए। वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी, किसान नेता पिंटू पाल, शेषनाथ यादव ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

फोरलेन सड़क निर्माण कराने वाली कार्यदायी संस्था की ओर से नाला निर्माण को लेकर कच्छप गति से कार्य किये जाने के कारण दुकानों के सामने बने नाले के बावजूद दुकानों के सामने जलभराव की स्थिति है। पटरी व्यवसायी, सब्जी और फल विक्रेता जलभराव को लेकर परेशान दिखे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa