गाजीपुर
सड़क हादसे में घायल युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम, मुकदमा दर्ज

गाजीपुर। जिले के सादात थाना क्षेत्र के मजुई मुसहर बस्ती के पास शुक्रवार शाम हुए सड़क हादसे में घायल बाइक सवार ने शनिवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग के जेई मनोज पटेल विद्युत उपकेंद्र से सादात की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सादात की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही बाइक बोलेरो गाड़ी से आमने-सामने टकरा गई। हादसे में बाइक सवार योगेन्द्र राम निवासी खड़बाडीह थाना शादियाबाद गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे सीएचसी भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया।
इलाज के दौरान शनिवार को योगेन्द्र राम की मौत हो गई। पुलिस ने जेई की क्षतिग्रस्त बोलेरो और बाइक को कब्जे में ले लिया था। थाना प्रभारी बागीश विक्रम सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी हीरावती देवी की तहरीर के आधार पर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।