गाजीपुर
ट्रैक्टर से टकराई बाइक, युवक की मौत, दो घायल

गाजीपुर। दिलदारनगर-भदौरा बाईपास पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दिलदारनगर से भदौरा की ओर जा रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ट्रैक्टर में पीछे से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार 25 वर्षीय प्रमोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। प्रमोद दिलदारनगर क्षेत्र का निवासी था। दुर्घटना में दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सीएचसी भदौरा में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सेवराई पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दे दी है। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है।
Continue Reading