गाजीपुर
पति ने कराई पत्नी की प्रेमी संग शादी

गाजीपुर। कासिमाबाद थाना क्षेत्र के इंदौर गांव में एक अजीब मामला सामने आया है, जहां पति ने अपनी ही पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कर दी। बताया जा रहा है कि गांव निवासी प्रमोद राजभर विदेश में रहकर मजदूरी करते थे। उनकी अनुपस्थिति में पत्नी वंदना राजभर का पड़ोस में रहने वाले रिश्ते के देवर समीर राजभर से नाजायज संबंध बन गया।
दो साल बाद जब प्रमोद घर लौटे, तो पत्नी वंदना बीते एक महीने से बीमारी का बहाना बनाकर पति से दूरी बनाए हुए थी। बीती रात को सास ने बहू को पड़ोस में रहने वाले रिश्ते के देवर समीर के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया।
जब इसकी जानकारी पति प्रमोद राजभर को हुई तो उसने अपनी जान की सुरक्षा के मद्देनजर पत्नी के मायके वालों को बुलाया और गांव वालों की मौजूदगी में पत्नी वंदना की शादी समीर राजभर के साथ कर दी। ग्रामीणों में इस घटना की पूरे दिन चर्चा होती रही।