वाराणसी
“भाजपा सरकार किसानों की सच्ची हितैषी” : विधायक अवधेश सिंह

बड़ागांव (वाराणसी)। विकास खंड बड़ागांव के ग्रामसभा भीटी और पिंडरा के ग्रामसभा अहिरावीर में कृषि विभाग की ओर से मिनी किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान किसानों को खरीफ और दलहनी फसलों के बीज वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह मौजूद रहे। उन्होंने किसानों को बीज प्रदान कर सरकार की किसान हितैषी नीतियों की सराहना की।
विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों के लिए निरंतर कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किसानों को उत्तम बीज और खाद समय से उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ भी सभी पात्र किसानों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि किसान दुर्घटना बीमा योजना भी सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, जिससे किसान परिवारों को आर्थिक सुरक्षा मिलती है।
कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी संगम लाल, खंड विकास अधिकारी बड़ागांव उमेश कौशल, खंड विकास अधिकारी पिंडरा छोटेलाल तिवारी, जिला महामंत्री डॉ. जे.पी. दुबे, ग्राम प्रधान संजय पांडेय, ओमप्रकाश, अनिल चौबे, मंडल अध्यक्ष डॉ. अशोक गौतम, हरिश्चंद पटेल, आशीष सिंह, रवि मिश्रा, हौशिला पांडेय, अभिषेक राजपूत, शैलेश मिश्रा समेत बड़ी संख्या में किसान, ग्रामीण और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में किसानों ने बीज वितरण के लिए सरकार का आभार जताया और मांग की कि इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में भी निरंतर चलाए जाएं।